Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजद विधायक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल, कहा- 'मोहम्मद मुन्ना' सुनना गर्व की बात, सियासत गरमाई

Varta24 Desk
26 March 2025 4:59 PM IST
राजद विधायक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल, कहा- मोहम्मद मुन्ना सुनना गर्व की बात, सियासत गरमाई
x

पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है। वहीं सभी पार्टी मुस्लिम समुदाय के वोटों को साधने में जुटे हुए हैं। इस क्रम में मुजफ्फरपुर के मीनापुर से राजद विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, राजद विधायक ने खुद को "मो मुन्ना" बताते हुए कहा कि उनकी जनता उन्हें "मुन्ना यादव", "मुन्ना कुमार" या "मुन्ना जी" नहीं, बल्कि "मोहम्मद मुन्ना" कहकर बुलाती है। यह बात उन्होंने गर्व के साथ कही और बताया कि ऐसा सुनकर उन्हें खुशी महसूस होती है।

राजद विधायक के बयान पर सियासत गरमाई

हाल ही में विधायक मुन्ना यादव ने एक दावते इफ्तार का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह पाक माह है, जिसमें सभी धर्मों के लोग एक साथ आते हैं। उन्होंने बताया कि वे भी इस अवसर पर शामिल होते हैं और आपसी प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाते हैं। वहीं साफ तौर पर कहा कि उनकी मुस्लिम जनता उन्हें "मो मुन्ना" कहकर बुलाती है यह उनके लिए गर्व की बात है। हालांकि राजद विधायक के इस बयान पर सियासत गरमा गई है।

Next Story