Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

होली पर हक ? ब्रज की होली से मुस्लिमों की एंट्री पर बैन की मांग, राजनीति भी गरमाई, जानें क्या है मामला

Varta24 Desk
4 March 2025 11:48 AM IST
होली पर हक ? ब्रज की होली से मुस्लिमों की एंट्री पर बैन की मांग, राजनीति भी गरमाई, जानें क्या है मामला
x

मथुरा। पहले महाकुंभ और अब ब्रज की होली से मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगाने की मांग उठ रही है। मथुरा के संतों ने ब्रज की होली में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह सनातन के खिलाफ साजिश है। जब संतों की ओर से होली को लेकर ऐसी मांग की गई है, लेकिन इसके साथ ही राजनीति भी गरमा गई है।

दरअसल, मथुरा के संतों की इस मांग को सपा ने बीजेपी और आरएसएस से जोड़ दिया है। वहीं साधु-संतों की इस मांग का बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने का समर्थन किया है। बिहार में बीजेपी के एक विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि जिनके मदरसों में पढ़ाया जाता है कि चेहरे पर रंग लग जाने से अल्लाह दंड देगा, उन्हें रंगों के त्योहार में नहीं जाना चाहिए जबकि वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि जिहादी मानसिकता से बचने की जरूरत है।

इस्लाम में तो होली वैसे भी जायज नहीं

होली खेलने को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु भी एकमत नहीं हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की ओर से ब्रज की होली में मुस्लिमों के बैन को असंवैधानिक बताया जा रहा है। वहीं ऑल इंडिया इमाम ऐसोसिएशन का कहना है कि इस्लाम में तो होली वैसे भी जायज नहीं है। इसलिए मुस्लिमों को ब्रज की होली में नहीं जाना चाहिए।

इसको लेकर कुछ जानकारों का कहना है कि अगर होली सिर्फ एक रंगों का खेल होता और इसका धार्मिक महत्व नहीं होता तो इसे एक सामान्य मनोरंजन के रूप में देखा जा सकता था। यह एक धार्मिक त्योहार है, इसलिए इसमें शामिल होने से बचना चाहिए।

बता दें इससे पहले योगी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगा दिया था। इस दौरान सीएम ने कहा था कि जिनके मन में देश और भारतीयता के प्रति, सनातन परंपरा के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव है, वो यहां पर आएं। उन्होंने ये भी कहा कि यहां कोई भी आ सकता है। ये ऐसी जगह है जहां जाति-पंथ की दीवारें खत्म हो जाती हैं।

Next Story