Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Repo Rate: होम और कार लोन की EMI में राहत, रेपो रेट में 0.25% कटौती, जानें RBI के इस फैसले से किसे नही होगा फायदा

Varta24 Desk
9 April 2025 10:54 AM IST
Repo Rate: होम और कार लोन की EMI में राहत, रेपो रेट में 0.25% कटौती, जानें RBI के इस फैसले से किसे नही होगा फायदा
x

नई दिल्ली। आरबीआई ने एक फैसला लिया जिससे लोगों को होम और कार लोन की ईएमआई में कमी होगी। रेपो रेट में 0.25% कटौती करने का फैसला आरबीआई द्वारा लिया गया है। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ये फैसला एमपीसी की दो दिनों तक चली बैठक के बाद आज लिया है। लेकिन आरबीआई ऐसा कोई फैसला लेने वाले हैं। इसके बारे में एक्सपर्ट्स पहले से अंदाजा लगा रहे थे।

बता दें कि बीते फरवरी में आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कौती का ऐलान किया गया था, जिसके बाद रेपो रेट 6.50% से घटकर 6.25% हो गया था जबकि आरबीआई की ओर से 2023 के जून में रेपो रेट बढ़ाकर 6.50% किया गया था।

इससे इतना साफ है कि अब होम लोन लेने वाले लोगों को फायदा तो दिया जा सकता है, लेकिन जमाकर्ताओं को इसका फायदा नहीं मिलने होने वाला है।

महंगाई कम या ज्यादा बाजार में लिक्विडिटी के फ्लो पर निर्भर करता

दरअसल, आरबीआई के इस फैसले का फायदा छोटे बिज़नेस, स्टार्टअप्स और आम जनता के लिए ये राहत की खबर होगी जबकि RBI का महंगाई कंट्रोल का टारगेट 2% से 6% के बीच होता है और फिलहाल भारत इस बैंड में बना हुआ। इसका मतलब यह है कि अब आबीआई का फोकस ग्रोथ को बूस्ट करने पर रहेगा।

बता दें कि बाजार की स्थिति को देखते हुए समय-समय पर आरबीआई की तरफ से इस पर फैसले लिए जाते रहे हैं। यानी महंगाई कम या ज्यादा बाजार में लिक्विडिटी के फ्लो पर निर्भर करता है। ऐसे में कई बार महंगाई को कम करने के लिए आरबीआई की तरफ से कदम उठाए जाते हैं, लेकिन जब बाजार में चीजें सामान्य रहती है या मंद रफ्तार से चल रही होती है तो लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए रेपो रेट कम करने का ऐलान किया जाता है।

Next Story