Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

निकाल दो उसको कांग्रेस से जो भाजपा से सट गया है, जानें किस हालात में राहुल गांधी ने गुजरात में कही यह बात

Tripada Dwivedi
8 March 2025 1:46 PM IST
निकाल दो उसको कांग्रेस से जो भाजपा से सट गया है, जानें किस हालात में राहुल गांधी ने गुजरात में कही यह बात
x

अहमदाबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अहमदाबाद में एक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में गुजरात कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिलहाल गुजरात को सही रास्ता नहीं दिखा पा रही है। राहुल ने कांग्रेस के अंदर दो गुटों का जिक्र करते हुए कहा कि एक गुट जनता के साथ खड़ा है और पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखता है, जबकि दूसरा गुट जनता से कट चुका है और उसमें से कुछ नेता बीजेपी के साथ मिले हुए हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि जब तक इन दोनों गुटों को अलग नहीं किया जाएगा, तब तक गुजरात की जनता हम पर विश्वास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि पार्टी को उन नेताओं को निकाल देना चाहिए जो अंदर से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पार्टी के पास जुझारू कार्यकर्ता मौजूद हैं, लेकिन वे 'पीछे से बंधे' हुए हैं। उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी के भीतर जो लोग कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं, उन्हें बाहर करने की जरूरत है।

बीजेपी से मिले नेताओं पर कार्रवाई की चेतावनी

राहुल गांधी ने पार्टी में सख्त कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा कि अगर 10, 15, 20 या 30 लोगों को निकालना पड़े, तो निकाल देना चाहिए। जो लोग अंदर रहकर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें बाहर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी में भी ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं होगी, क्योंकि वहां भी उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। गुजरात की जनता कांग्रेस को एक मजबूत विकल्प के रूप में देखना चाहती है, न कि किसी 'बी टीम' के रूप में। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को खुद को नए सिरे से खड़ा करना होगा, ताकि जनता का भरोसा जीता जा सके।

राहुल गांधी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह केवल कांग्रेस संगठन के लिए नहीं, बल्कि गुजरात के युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे व्यापारियों के हित में बात करने आए हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की जमीनी समस्याओं को समझने और कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए वरिष्ठ नेताओं, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात कर रहे हैं।

Next Story