Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आरसीबी ने 'हैदराबड्डी' विज्ञापन को लेकर उबर को कोर्ट में घसीटा

DeskNoida
18 April 2025 3:00 AM IST
आरसीबी ने हैदराबड्डी विज्ञापन को लेकर उबर को कोर्ट में घसीटा
x
मामला एक विज्ञापन से जुड़ा है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ट्रैविस हेड को दिखाया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने उबर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। मामला एक विज्ञापन से जुड़ा है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ट्रैविस हेड को दिखाया गया है। आरसीबी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि उबर ने अपने यूट्यूब विज्ञापन "बैडीज़ इन बेंगलुरु फीट. ट्रैविस हेड" में उनके ट्रेडमार्क का अपमान किया है।

आरसीबी ने इस विज्ञापन में "रॉयली चैलेंज्ड बेंगलुरु" शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। टीम के वकील ने दलील दी कि सनराइजर्स हैदराबाद के प्रायोजक के तौर पर उबर मोटो को आरसीबी के नाम या उसके समान दिखने वाले किसी भी शब्द का उपयोग करने का अधिकार नहीं था।

वहीं, उबर ने इस मुकदमे को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह विज्ञापन व्यावसायिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आता है और इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती। अदालत ने आरसीबी की अंतरिम रोक लगाने की मांग पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

विवाद उस विज्ञापन से जुड़ा है जिसमें ट्रैविस हेड को 'हैदराबड्डी' के रूप में दिखाया गया है। विज्ञापन में वह सफेद शर्ट और मोटी सोने की चेन पहने नजर आते हैं। एक दृश्य में हेड और उनके साथी बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच से पहले स्टेडियम में घुसते हैं और "बेंगलुरु बनाम हैदराबाद" के साइनबोर्ड को बदलकर "रॉयली चैलेंज्ड बेंगलुरु बनाम हैदराबाद" कर देते हैं। ट्रैविस हेड पहले आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं।

आरसीबी प्रबंधन इस वीडियो से नाराज है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 54 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

आरसीबी की ओर से वकील श्वेताश्री मजूमदार ने अदालत में दलील दी कि वीडियो पर प्रतिक्रियाएं साफ दिखाती हैं कि उबर का उद्देश्य आरसीबी की छवि को नुकसान पहुंचाना था। उन्होंने कहा कि विज्ञापन बनाने के कई तरीके थे, लेकिन उबर ने जानबूझकर उनके ट्रेडमार्क का इस्तेमाल किया और एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जो पहले उनकी टीम का हिस्सा रहा है।

उबर की ओर से वकील ने कहा कि आरसीबी का हास्यबोध काफी कमज़ोर है और विज्ञापन में ट्रैविस हेड ने टीम को 'बैडीज़' नहीं कहा, बल्कि केवल यह दिखाया गया कि वह मैच में बेंगलुरु को मुश्किल में डाल सकते हैं। वकील ने यह भी कहा कि पहले भी मीडिया में आरसीबी के प्रदर्शन को "रॉयली चैलेंज्ड" कहा जा चुका है।

Next Story