Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

SC से रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत, शर्तों के साथ ‘द रणवीर शो’ फिर शुरू करने की अनुमति

Tripada Dwivedi
3 March 2025 4:03 PM IST
SC से रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत, शर्तों के साथ ‘द रणवीर शो’ फिर शुरू करने की अनुमति
x

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत दी। माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अदालत ने उन्हें एक शर्त पर ‘द रणवीर शो’ फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी।

गिरफ्तारी से अस्थायी संरक्षण

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को अगले आदेश तक गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया और साथ ही उन्हें गुवाहाटी में जांच में शामिल होने का निर्देश दिया।

अदालत ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया को अपने शो में शालीनता बनाए रखनी होगी। यह फैसला इंडियाज गॉट टैलेंट से जुड़े एक मामले में चल रहे केस के तहत आया है, जिसके संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दायर किया था। अब रणवीर इलाहाबादिया निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए ‘द रणवीर शो’ का प्रसारण फिर से शुरू कर सकते हैं।

वहीं, बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार जस्टिस सूर्यकांत ने समय रैना का जिक्र करते हुए कहा कि खुद कनाडा भाग गया और वहां जाकर मामले पर बात भी कर रहा है। ये यंग जेनरेशन खुद को ज्यादा ओवरस्मार्ट बनती है। उन्होंने कहा कि शायद वह उन क्षेत्राधिकारों को नहीं जानते हैं, जो कोर्ट को प्राप्त हैं। जज की बात पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सहमति जताते हुए कहा, 'हां, खुद विदेश भाग गया और फिर कार्यवाही का मजाक बना रहा है'

Next Story