Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रानी मुखर्जी की दमदार वापसी: मर्दानी 3 में फिर गूंजेगी शिवानी शिवाजी रॉय की गूंज, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Varta24 Desk
21 April 2025 9:00 PM IST
रानी मुखर्जी की दमदार वापसी: मर्दानी 3 में फिर गूंजेगी शिवानी शिवाजी रॉय की गूंज, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
x
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का मर्दानी 3 से निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में बोल्ड फर्स्ट लुक जारी, फैंस हुए उत्साहित।

मुंबई (राशी सिंह)। पहले दो भागों की जबरदस्त सफलता के बाद, रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर और साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। ‘मर्दानी 3’ की घोषणा यशराज फिल्म्स ने रानी के 47वें जन्मदिन और ‘मर्दानी 2’ की रिलीज की सालगिरह के मौके पर की, जिससे यह खबर प्रशंसकों के लिए एक सरप्राइज बन गई।

रानी का पहला लुक और फिल्म की रिलीज डेट

सोमवार को यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘मर्दानी 3’ में रानी मुखर्जी का पहला लुक जारी किया। पोस्टर में रानी काली शर्ट, नीले डेनिम और काले जूते पहने, एक हाथ में बंदूक पकड़े हुए कैमरे की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं। इस जबरदस्त लुक के साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया है: 27 फरवरी, 2026, यानी होली से कुछ दिन पहले, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

फिल्म की थीम और रानी का जुड़ाव

रानी ने खुद इस फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता ज़ाहिर की है और बताया कि ‘मर्दानी 3’ एक "डार्क, घातक और क्रूर" थ्रिलर होगी। उन्होंने यह भी कहा, "हम इस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को भी उतना ही प्यार देंगे, जितना उन्होंने पहले भागों को दिया।"

उन्होंने शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार के साथ अपने गहरे जुड़ाव को भी साझा किया और कहा कि यह फिल्म भारत के साहसी पुलिस अधिकारियों को एक और श्रद्धांजलि होगी।

निर्माण से जुड़ी बातें

फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं, जिन्होंने पहले 'सुल्तान' और 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। पटकथा आयुष गुप्ता ने लिखी है, जो ‘द रेलवे मेन’ जैसी चर्चित सीरीज़ के लिए भी जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की कहानी को गुप्त रखा गया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 से शुरू होगी।

मर्दानी फ्रैंचाइजी की खासियत

‘मर्दानी’ हिंदी सिनेमा की सबसे सफल महिला-प्रधान एकल फ्रैंचाइज़ी है, जिसने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई है बल्कि आलोचकों और दर्शकों से भरपूर सराहना भी अर्जित की है। 2014 में शुरू हुई इस फ्रैंचाइजी ने महिला सशक्तिकरण को एक नई पहचान दी है। रानी मुखर्जी का शिवानी के किरदार में अभिनय अब एक आइकॉनिक पहचान बन चुका है। प्रशंसकों की प्रतिक्रिया इस बार भी जोश से भरी है, “यह एक फ्रैंचाइज़ी सलमान और रणबीर की सभी फिल्मों से बेहतर है”, “इस बार वह और भी क्रूर हैं, मेरी रानी वापस आ गई है”, “अपराधियों को जल्दी रिटायरमेंट ले लेना चाहिए” जैसी टिप्पणियों से सोशल मीडिया पर रानी के प्रति दीवानगी साफ झलकती है।

Next Story