Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राणा सांगा का विवाद सड़क से संसद तक पहुंचा, राज्यसभा में बवाल, बीजेपी ने सपा सांसद और खरगे से की माफी की मांग

Varta24 Desk
28 March 2025 12:40 PM IST
राणा सांगा का विवाद सड़क से संसद तक पहुंचा, राज्यसभा में बवाल, बीजेपी ने सपा सांसद और खरगे से की माफी की मांग
x
सपा सांसद रामजी सुमन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

नई दिल्ली। सपा सांसद रामजी लाल सुमन की राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी का मुद्दा अब सदन में पहुंच गया है। बीजेपी के द्वारा सपा सांसद के बयान का जमकर विरोध किया जा रहा है। इस मामले को लेकर सांसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में आज जमकर हंगामा देखने के लिए मिला है। बीजेपी सदन में रामजी लाल सुमन के टिप्पणी का विरोध कर रही है।

बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खरगे पर साधा निशाना

इसको लेकर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे पर भी निशाना साधा। बीजेपी का आरोप है कि खरगे मामले को जाति से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर भाजपा ने मांग की है,जब तक रामजी सुमन और विपक्ष के नेता खरगे मामले में माफी नहीं मांगते, तब तक कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हालांकि सपा सांसद रामजी सुमन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

बीजेपी रामजी लाल सुमन से कर रही है मांफी की मांग

हालांकि इससे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहा था। उनके इस बयान के बाद से ही बवाल अब भी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। उनकी बाबर और राणा सांगा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था कि वे भाजपा के तमाम नेताओं के निशाने पर आ गए थे जबकि बीजेपी रामजी लाल सुमन से मांगी की मांग कर रही है।

भाजपा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राजपूत राजा राणा सांगा पर दिए गए बयान का मुद्दा उठाया। इससे बाद ही राज्यसभा में हंगामा शुरू हुआ। भाजपा सांसद ने कहा, जब तक कांग्रेस और रामजी सुमन माफी नहीं मांग लेते, हम इस मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे।

इस बयान के बाद शुरू हुआ बवाल

बता दें कि सुमन पिछले शुक्रवार को राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। आखिर, बाबर को लाया कौन। इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा हिंदुस्तान में लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।

उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का काम देश में सामाजिक और धार्मिक सौहार्द कायम रखना है। यह देश एक घर है। इस घर में किसी प्रकार का तनाव न हो, यह गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हाल ही में होली पर मुसलमानों की तरफ से एक स्वर नहीं निकला, इसके बावजूद गलत बयानबाजी की गई।

Next Story