
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Rana Sanga...
Rana Sanga Controversy: ‘तुममें किसका डीएनए...’ सपा सांसद रामजी लाल सुमन का एक और विवादित बयान, करणी सेना को दी चुनौती

आगरा। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन और करणी सेना के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। सपा सांसद ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए करणी सेना को चेतावनी दे दी है। बता दें राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते करणी सेना ने सपा सांसद के घर हमला कर दिया था। सांसद से माफी की मांग की जा रही है, लेकिन रामजी लाल सुमन अपने बयान पर अड़े हुए हैं।
डीएनए तक पहुंचा विवाद
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ करणी सेना की रैली के बाद सांसद एक बार फिर भड़क गए हैं। उन्होंने करणी सेना को खुली चुनौती दे दी है। सांसद ने करणी सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हमें भी ये कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ जाएगा। सांसद ने आगे कहा कि अगर कहोगे कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुममें किसका डीएनए है? ये भी बता दो।
इसके साथ ही सांसद रामजी लाल सुमन ने करणी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि 19 अप्रैल को अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है, अब दो-दो हाथ होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक हमने थल सेना, वायु सेना, जल सेना सुनी थी, ये फर्जी करणी सेना कहां से आ गई।
करणी सेना ने निकाली थी रैली
राणा सांगा विवाद के चलते करणी सेना ने बीते शनिवार सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ रैली निकाली थी। करणी सेना ने केसरिया रंग के स्कार्फ पहने और हाथ में तलवार लिए गढ़ी क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सपा सांसद से राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने के लिए माफी मांगने की मांग की।