
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Rana Sanga...
Rana Sanga Controversy: सपा सांसद के घर करणी सेना ने किया हमला, पुलिसकर्मी हुए घायल

राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी करने के चलते समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना ने हमला कर दिया। हमले के दौरान पथराव में इंस्पेक्टर के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
करणी सेना ने किया हमला
राणा सांगा पर आपत्तिजनक बयान के चलते राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के हरीपर्वत क्षेत्र स्थित आवास पर करणी सेना घेराव करने जा पहुंची। जानकारी के मुताबिक करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने वहां नारेबाजी की और अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। मौके पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने वहां तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया, जिसमें इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है।
अतिरिक्त पुलिस बल ने रोका
जब भीड़ नियंत्रण में नहीं आई तो अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल वहां पहुंचा और हमलावरों को लाठियों से रोका गया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।