Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

Tripada Dwivedi
12 Feb 2025 10:52 AM IST
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि
x

अयोध्या। अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का 85 वर्ष की उम्र में लखनऊ PGI में निधन हो गया। उन्हें 3 फरवरी को ब्रेन हेमरेज के बाद गंभीर हालत में लखनऊ PGI के न्यूरोलॉजी वार्ड के HDU में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र कुमार दास महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि।

उन्होंने आगे कहा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Next Story