Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

"इंडियाज गॉट लेटेंट" विवाद के बीच राखी सावंत की बढ़ी मुश्किलें, जानें क्या है मामला

Varta24 Desk
21 Feb 2025 4:26 PM IST
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच राखी सावंत की बढ़ी मुश्किलें, जानें क्या है मामला
x

मुंबई। इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन शो को लेकर खुलासे होते रहतो हैं। रणवीर इलाहाबादिया के वीडियो वायरल होने के बाद इस शो में आए लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस शो में जज बनकर आईं राखी सावंत को भी महाराष्ट्र सायबर सेल ने समन भेजा है। राखी सावंत को 27 अप्रैल को पेश होना होगा। राखी सावंत भी इंडियाज गॉट लेटेंट में जज बनकर जा चुकी हैं। राखी सावंत वाला एपिसोड भी काफी वायरल हुआ था। उनके शॉर्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।

शो टेलिकास्ट करने से किया मना

बता दें रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट के बाद हुए विवाद के बाद समय रैना को भी खूब ट्रोल किया जा रहा था और उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज हुई थी तब राखी ने समय का सपोर्ट किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- एक इंसान ने गलती कर दी लेकिन फिर बाकी को टारगेट क्यों किया जा रहा है? रणवीर ने कुछ गलत कह दिया और मैं भी मानती हूं कि वो गलत था। लेकिन सिर्फ समय रैना पर अटैक क्यों किया जा रहा है? इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद के आरोपी रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मुखीजा और समय रैना महाराष्ट्र साइबर के संपर्क में हैं जबकि इनका शुक्रवार को बयान दर्ज किया जाएगा।वे अपना बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर कार्यालय जाएंगे। ये सभी अधिकारियों द्वारा दिए गए वक्त पर आकर अपना बयान दर्ज कराएंगे।

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स को लेकर अश्लील कमेंट के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो टेलिकास्ट करने से मना कर दिया है

Next Story