Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राकेश टिकैत बोले- पंजाब में किसानों के साथ जो हुआ उससे केंद्र सरकार को लाभ होगा

Aryan
21 March 2025 9:38 AM IST
राकेश टिकैत बोले- पंजाब में किसानों के साथ जो हुआ उससे केंद्र सरकार को लाभ होगा
x

मुजफ्फरनगर। अपनी मांगों को लेकर पंजाब में धरने पर बैठे किसानों को उठाने का तरीका गलत है। यह बात भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैट ने अपने बयान में कही हैं। इसको लेकर वह एक बैठक करने जा रहे हैं।

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में दिए अपने बयान में कहा कि पंजाब में जिस तरह किसानों को उठाया गया वह गलत है। सरकार को बातचीत से समाधान निकालना चाहिए था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक तरीके से वही किया जो केंद्र सरकार चाहती थी। किसान अपनी बात कह रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। किसान कर्ज में जा रहा है, लेकिन कोई किसान की परेशानी नहीं सुनना चाहता। इससे पंजाब को नुकसान होगा। पंजाब सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था। भाकियू के मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर सुबह 11 बजे संगठन की महत्वपूर्ण बैठक होगी।

Next Story