Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजपाल यादव के पिता का निधन, थाईलैंड से तुरंत दिल्ली लौटे, कल राजपाल को मिली थी जान से मारने की धमकी

Tripada Dwivedi
24 Jan 2025 1:39 PM IST
राजपाल यादव के पिता का निधन, थाईलैंड से तुरंत दिल्ली लौटे, कल राजपाल को मिली थी जान से मारने की धमकी
x

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता राजपाल यादव के लिए यह समय बेहद कठिन साबित हो रहा है। उनके पिता नौरंग यादव का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। इस दुखद खबर के बाद अभिनेता के फैंस उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और उनके पिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

राजपाल इस समय थाईलैंड में थे जैसे ही उन्हें पिता के निधन की खबर मिली वह थाईलैंड से तुरंत दिल्ली लौट आए। इस घटना के बाद उनकी एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने पिता के साथ भावुक शब्दों में उनकी प्रेरणा और समर्थन के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि अगर आपने मुझ पर विश्वास न किया होता, तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता। मेरे पिता होने के लिए धन्यवाद, मैं आपसे प्यार करता हूं।

आपको बता दें कि राजपाल यादव अपने फिल्मी करियर के सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक हैं। गुरुवार को उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी।

Next Story