Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजनाथ सिंह की सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक, देशवासियों को दिया आश्वासन, आंतकवादियों को देंगें मुहंतोड़ जबाव

Aryan
23 April 2025 5:32 PM IST
राजनाथ सिंह की सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक, देशवासियों को दिया आश्वासन, आंतकवादियों को देंगें मुहंतोड़ जबाव
x
जिस जगह हमला हुआ, उसके आसपास भी सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत से आंतकवादियों को मुंहतोड़ जबाव की उम्मीद रखी जा रही है। जिसको देखते हुए बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय में अहम बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान और एनएसए अजित डोभाल भी शामिल हुए।

इनके अलावा बैठक में थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे। बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई।

सुरक्षा के कड़े निर्देश

सैन्य अधिकारियों की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई। बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के हालात पर भी बात हुई और इसी के साथ रक्षा मंत्री ने सुरक्षा इंतजाम कड़े करने के निर्देश दिए। जिस जगह हमला हुआ, उसके आसपास भी सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि आंतकवादियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। बुधवार शाम छह बजे सुरक्षा मामलों की केंद्रीय समिति की बैठक होनी है। रक्षा मंत्री की बैठक में सीसीएस की बैठक को लेकर भी चर्चा हुई। यह बैठक करीब तीन घंटे चली।

क्या बोले रक्षा मंत्री

कल पहलगाम में, धर्म को निशाना बनाते हुए, आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में, हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य ने, हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है। सबसे पहले मैं, उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस दुखद समय में, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। यहां मैं, भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा, कि terrorism के खिलाफ हमारी zero tolerance की policy है।

भारत का एक-एक नागरिक, इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। मैं इस मंच से, देशवासियों को आश्वस्त करता हूँ, कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो जरूरी और उपयुक्त होगा। और हम सिर्फ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है हम उन तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने परदे के पीछे बैठकर, हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं। भारत एक इतनी पुरानी सभ्यता, और इतना बड़ा देश है, जिसको ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता। ऐसी हरकतों का जवाब, इसके जिम्मेदार लोगों को, आने वाले कुछ ही समय में जोरदार तरीके से नजर आएगा।

25 साल में हुआ सबसे बड़ा हमला

जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसारन इलाके में मंगलवार को हुए खौफनाक आतंकी हमले ने सबके दिलों को दहला कर रख दिया। इस आंतकी हमले में निर्ममता से 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई। चार से पांच आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। बता दें कि पहलगाम का आतंकी हमला बीते 25 साल में पर्यटकों पर हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है। हमले की सूचना मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देर रात ही जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए थे और बुधवार सुबह उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर तुंरत वापस भारत लौट चुके हैं।

Next Story