Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा पर राजीव सेन ने लगाया आरोप! कहा- मेरे पीठ पीछे बेस्ट फ्रेंड से करती थी बात...

Varta24 Desk
14 April 2025 8:20 PM IST
सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा पर राजीव सेन ने लगाया आरोप! कहा- मेरे पीठ पीछे बेस्ट फ्रेंड से करती थी बात...
x



मुंबई। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा हाल ही में अपने एक फैसले की वजह से चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, हाल ही में यह बात सामने आई थी कि चारू आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। चारू असोपा की ऑनलाइन कपड़े बेचने की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई थी।


हालांकि इसको लेकर चारू का कहना था कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और वे अपनी बेटी जियाना सेन के साथ राजस्थान के बीकानेर में होमटाउन में शिफ्ट हो गई हैं। चारू की आर्थिक तंगी को एक्स हसबैंड राजीव सेन झूठा बताया था। वहीं अब राजीव ने चारू आरोप लगाया है कि अभिनेत्री उनके पीठ पीछे राजीव के बेस्ट फ्रेंड से बात करती थी।


बता दें कि तलाक के बाद चारू और राजीव अपनी बेटी जियाना के लिए फिर से एक हो गए थे। उन्हें कई बार साथ में छुट्टियां मनाने भी साथ देखा गया था। जिससे लोगों को लगने लगा था कि वे जल्द ही फिर से मिल जाएंगे। हालांकि, ऐसा लगता है कि उनमें फिर से मतभेद हो गये हैं। वहीं एक इंटरव्यू में राजीव सेन ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी एक्स वाइफ चारू को अपने बेस्ट फ्रेंड बात करते हुए पकड़ लिया था।


राजीव ने कहा, हम सभी दुबई में अपनी वेकेशन एंजॉय कर रहे थे और एक हैप्पी फैमिली की तरह मौज-मस्ती कर रहे थे। मैंने देखा कि चारू मेरे 20 साल के सबसे अच्छे दोस्त से मेरी पीठ पीछे बात कर रही थी उसने उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया था। जब भी उससे पूछा गया तो वह चुप हो गई। उसके कई मेल फ्रेंड हैं, फिर भी उसने मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ सीक्रेटली दोस्ती करके अपनी सीमा पार कर ली, तब से चारू और मेरे बीच चीजे खराब हो गईं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।


राजीव ने इस दौरान यह भी खुलासा किया कि उन्होंने चारू की वेबसाइट बनाकर क्लोथिंग लाइन खोलने के आइडिया में भी उनकी मदद की थी। चारु के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कि वह उनकी हर हरकत को 'ड्रामा' कहते हैं। राजीव ने कहा कि चारू ने कभी भी मीडिया में उनके सपोर्ट की बात नहीं की है।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे कई बार अपनी बेटी से मिलने से रोका गया है। अब एकमात्र ऑप्शन अदालत में मुकदमा लड़ना है।


राजीव ने आगे कहा कि चारू अपनी आर्थिक तंगी के बारे में झूठ बोल रही हैं। उन्होंने उसे एक इंपल्सिव ह्यूमन बताया है। राजीव ने कहा कि वह जनता की सहानुभूति पाने और उन्हें निगेटिव दिखाने के लिए ऐसा कर रही हैरा। राजीव ने कहा कि चारू बहुत ही इंपल्सिव इंसान है, इसलिए वह इंपल्सिव फैसले लेती है। वह नहीं समझती कि उसके लिए क्या अच्छा है, वह केवल विक्टिम कार्ड खेलना और सहानुभूति पाने के लिए मीडिया का सहारा लेना ही समझती है। उसके लिए कोई फाइनेंशियल स्ट्रगल नहीं है, कुछ भी नहीं। यह केवल मुझे नीचा दिखाने के लिए है।

Next Story