Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

प्रचंड गर्मी की चपेट में राजस्थान : बाड़मेर में पारा 45 पार, 21 जिलों में हीटवेव की चेतावनी

Aryan
16 April 2025 9:48 AM IST
प्रचंड गर्मी की चपेट में राजस्थान : बाड़मेर में पारा 45 पार, 21 जिलों में हीटवेव की चेतावनी
x

नई दिल्ली। राजस्थान में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अलग-अलग 21 जिलों में हीटवेव की चेतावनी दी गई है। गर्मी इतनी ज्यादा है कि भंयकर हीट वेव्स पूरे प्रदेश को झुलसा रही हैं। कुछ इलाकों में 45 डिग्री से अधिक पारा पहुंच गया है। लोग गर्मी से बचने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं।

राजस्थान के अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, जयपुर, झुंझुनू, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में हीट वेव्स का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट घोषित किया गया है। नागौर, पाली, जालौर और चित्तौड़गढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में सबसे अधिक खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 21 शहरों में जबरदस्त लू चलने की चेतावनी जारी की है। बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना हुआ है, जहां अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक है। जैसलमेर में तापमान 45 डिग्री, बीकानेर और गंगानगर में 42.3, फलौदी में 44.4, जोधपुर में 42.2 और चूरू में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।

Next Story