Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजस्थान बजट 2024-25: दीया कुमारी ने की बड़ी घोषणाएं, 150 यूनिट मुफ्त बिजली और 9 नए एक्सप्रेसवे

Tripada Dwivedi
19 Feb 2025 1:04 PM IST
राजस्थान बजट 2024-25: दीया कुमारी ने की बड़ी घोषणाएं, 150 यूनिट मुफ्त बिजली और 9 नए एक्सप्रेसवे
x

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राज्य का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और यह सरकार का दूसरा पूर्ण बजट है।

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बताया कि उनकी सरकार 150 यूनिट मुफ्त बिजली, लाभार्थियों के घरों पर सोलर प्लेट लगाई जाएंगी। 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5000 नए कृषि कनेक्शन, 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और 15 जिलों में रिंग रोड का निर्माण होगा। 1050 नए तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। जयपुर से बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सर्विस) हटाने की घोषणा की है। राज्य की जीएसडीपी 19.89 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

जैसे ही बजट पेश हुआ, विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, दीया कुमारी ने अपनी घोषणाएं जारी रखीं और राज्य के विकास के लिए यह बजट महत्वपूर्ण बताया।

Next Story