Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Raja Shivaji: रितेश देशमुख की फिल्म की शूटिंग कर रहे डांसर की नदी में डूबने से मौत, 2 दिन बाद मिला शव

Varta24Bureau
24 April 2025 9:00 PM IST
Raja Shivaji: रितेश देशमुख की फिल्म की शूटिंग कर रहे डांसर की नदी में डूबने से मौत, 2 दिन बाद मिला शव
x
गुरुवार को पुलिस और बचाव टीम ने सौरभ का शव नदी से बरामद किया

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग के दौरान एक 26 वर्षीय शख्स सौरभ शर्मा की कृष्णा नदी में डूबने से मौत हो गई। इससे पूरी फिल्म की टीम सदमे में है। यह घटना मंगलवार को सतारा जिले के संगम महुली गांव की है। पुलिस ने आज इसकी पुष्टि की है।

कैसे हुई मौत?

दरअसल, ‘राजा शिवाजी’ फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान रंगों का इस्तेमाल हुआ था। जानकारी के मुताबिक गाना पूरा होने के बाद मृतक सौरभ शर्मा अपने हाथ धोने के लिए कृष्णा नदी के किनारे गए। इसके बाद वह नहाने के लिए नदी के गहरे पानी में चले गए, लेकिन तेज बहाव की वजह से वे पानी में बह गए। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई। जिसके बाद आपदा राहत और बचाव टीम मौके पर पहुचें और खोज शुरू की।


गुरुवार को बरामद हुआ शव

मंगलवार रात अंधेरा होने के कारण खोज अभियान रोकना पड़ा। जिसके बाद बुधवार को पूरा दिन खोज चली, लेकिन सौरभ का कुछ पता नहीं चला। आज यानी गुरुवार को पुलिस और बचाव टीम ने सौरभ का शव नदी से बरामद किया। बता दें सतारा पुलिस ने इसे लेकर दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।

कौन थे सौरभ शर्मा?

सौरभ शर्मा राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले थे। उन्होंने मुंबई में डांसिंग करियर शुरू किया था। वे ‘राजा शिवाजी’ फिल्म के कोरियोग्राफी टीम का हिस्सा थे। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने डिजाइन किया था। सौरभ के परिवार को इस हादसे की खबर दे दी गई है। साथ ही रितेश देशमुख की टीम उनके संपर्क में है।

Next Story