Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान और यूपी में छापेमारी

Tripada Dwivedi
12 Feb 2025 11:27 AM IST
ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान और यूपी में छापेमारी
x

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस टीम पर हमले के आरोपी ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में छापेमारी की जा रही है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल उनकी तलाश में जुटी हुई हैं। अब तक करीब एक दर्जन जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही अमानतुल्लाह खान का मोबाइल फोन बंद है, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करने में मुश्किल आ रही है। पुलिस को संदेह है कि कुछ लोग उन्हें छिपाने में मदद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने और धमकी देने के आरोप लगे हैं। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Next Story