Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Raid 2 Teaser: ‘पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं…’ दादा भाई के घर 75वीं रेड डालने एक बार फिर आ रहे हैं अजय देवगन

Varta24Bureau
28 March 2025 2:35 PM IST
Raid 2 Teaser: ‘पांडव नहीं, पूरी महाभारत हूं…’ दादा भाई के घर 75वीं रेड डालने एक बार फिर आ रहे हैं अजय देवगन
x
‘रेड 2’ का इंटेंस टीजर हुआ रिलीज, सोशल मीडिय पर जमकर हो रहा वायरल

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘रेड 2’ का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में मेर्क्स ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ फर्स्ट लुक जारी किया था। वहीं अब अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ का टीजर भी रिलीज हो चुका है और दर्शक इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

टीजर में दिखे दमदार डायलॉग

टीजर की शुरुआत में सबसे पहले सौरभ शुक्ला का किरदार दिखाया जाता है, जो जेल में होते हैं। कोई उनसे कहता है कि ताऊजी टैक्स का मामला तभी फाइन देकर सुलझाया जा सकता था, क्या जरूरत थी इसके लिए राजा जी की फौज बुलाने की। यानी इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का संबंध इसके फर्स्ट पार्ट ‘रेड’ से होगा।

वहीं अजय देवगन भी अपने पुराने अमय पटनायक के किरदार में नजर आएंगे, जो अभी तक 4200 करोड़ रुपए सीज कर चुका है और दादा भाई के घर 75वीं रेड करने जा रहा है। वहीं रितेश देशमुख टीजर में बाहुबली नेता दादा भाई के किरदार में नजर आए। टीजर के अंत में दादा भाई अमय पटनायक से पूछता है, “पांडव कब से चक्रव्यूह रचना लगे।” इसके जवाब में अमय पटनायक कहता है, “मैंने कब कहा मैं पांडव हूं, मैं तो पूरी महाभारत हूं।” इसके अलावा टीजर में फिल्म की अभिनेत्री वाणी कपूर की भी एक झलक दिखाई गई है।

कब होगी रिलीज?

फिल्म का दमदार टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें फिल्म ‘रेड 2’ इस साल 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। हाल ही में अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी।

Next Story