Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Raid 2: अजय देवगन की ‘रेड 2’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, हटाए गए ये डायलॉग, जानें और कहां लगे कट्स

Varta24Bureau
28 April 2025 5:16 PM IST
Raid 2: अजय देवगन की ‘रेड 2’ पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, हटाए गए ये डायलॉग, जानें और कहां लगे कट्स
x
अजय देवगन की मॉस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को सिनमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कास्ट इसके प्रमोशन में जुटी हुई है।

मुंबई। बॉलीवुड़ एक्टर अजय देवगन की मॉस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को सिनमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की कास्ट इसके प्रमोशन में जुटी हुई है। इस बीच सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ कट्स लगा दिए हैं। जिसके बाद फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो गई है।

हटाया गया अजय देवगन का ये डायलॉग

जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म ‘रेड 2’ में कोई विजुअल कट नहीं लगाया है। हालांकि, फिल्म से अजय देवगन का एक आठ सेकेंड लंबा डायलॉग सेंसर बोर्ड ने काट दिया है। फिल्म की शुरुआत में आने वाला ‘पैसा, ताकत और हथियार’ वाला डायलॉग हटा दिया गया है। इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने फिल्म में ‘रेलवे मंत्री’ शब्द की जगह पर ‘बड़ा मंत्री’ शब्द इस्तेमाल करने को कहा है। इसके अलावा फिल्म में कोई विजुअल कट नहीं लगाया गया है। यानी ‘रेड 2’ में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा।

‘रेड 2’ को मिला यूए सर्टिफिकेट

सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘रेड 2’ को यूए यानी यूनिवर्सल अडल्ट सर्टिफिकेट दिया है। सीबीएफसी की ओर से फिल्म को मार्च में सर्टिफिकेशन दिया गया था। बता दें फिल्म की फाइलन डयूरेशन लगभग 2 घंटे, 30 मिनट और 53 मिनट की बताई जा रही है।

राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल और सुप्रिया पाठक भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों नें रिलीज होने जा रही है।

Next Story