Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाने पर केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी कहा-टैरिफ हमें तबाह कर देगा

Varta24 Desk
3 April 2025 2:25 PM IST
राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाने पर केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी कहा-टैरिफ हमें तबाह कर देगा
x
राहुल गांधी ने कहा-एलएसी पर यथास्थिति बनी रहनी चाहिए और हमें अपनी जमीन वापस मिलनी चाहिए।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर विपक्ष अब सरकार पर हमलावर है। इसको लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर सवाल उठा रहा है। टैरिफ को लेकर लोकसभा में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि टैरिफ हमें तबाह कर देगा। सरकार इस मुद्दे पर क्या कर रही है?

भारत सरकार टैरिफ के मुद्दे पर क्या कर रही है

बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सहयोगी ने हम पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है। यह हमें पूरी तरह से तबाह कर देगा। इतना ही नहीं लोकसभा में नेता विपक्ष ने आगे कहा कि भारत सरकार टैरिफ के मुद्दे पर क्या कर रही है। एलएसी को लेकर उन्होंने कहा कि एलएसी पर यथास्थिति बनी रहनी चाहिए और हमें अपनी जमीन वापस मिलनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा है। हमें यह बात अपने लोगों से नहीं बल्कि चीनी राजदूत से पता चल रही है। सरकार हमारी जमीन के बारे में क्या कर रही है?

नए टैरिफ पांच अप्रैल से होंगे प्रभावी

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 27 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। भारत के प्रधानमंत्री मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। वे हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेते हैं और हम उनसे लगभग कुछ भी नहीं लेते। वहीं टैरिफ लागू करने को लेकर व्हाइट हाउस के अधिकारियों कहना है कि नए टैरिफ पांच अप्रैल से प्रभावी होंगे।

Next Story