Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राहुल गांधी लखनऊ कोर्ट में नहीं हुए पेश, हाजिर नहीं होंने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Varta24 Desk
5 March 2025 6:36 PM IST
राहुल गांधी लखनऊ कोर्ट में नहीं हुए पेश, हाजिर नहीं होंने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई, जानें पूरा मामला
x

लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ती हुई दिख रही है। उनके एक बयान की वजह से मामला कोर्ट में पहुंच गया था। लखनऊ की अदालत ने पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया है। वीर सावरकर पर दिए गए बयान के मामले में वह सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हुए,जिस वजह से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने उनपर यह कर्रवाई की है।

उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए

राहुल गांधी 14 अप्रैल 2025 को कोर्ट में हाजिर नहीं होंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। राहुल गांधी ने अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीर सावरकर पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने सावरकर को अंग्रेजों का नौकर और पेंशन लेने वाला कहा था। राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ नृपेन्द्र पांडे इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच पहुंचे।

कांग्रेस नेता ओर से कोर्ट में उनके वकील पेश हुए। उन्होंने अदालत में पेशी से छूट की अर्जी दाखिल की। शिकायतकर्ता वकील नृपेंद्र पांडेय ने कोर्ट में कहा कि राहुल गांधी बार-बार समन के बावजूद पेश नहीं हो रहे हैं। कोर्ट को उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट को बताया, दिल्ली में राहुल गांधी की एक महत्वपूर्ण बैठक थी। इसके अलावा भी उन्हें कई कार्यक्रमों में जाना था, जिसके कारण वे कोर्ट में हाजिर नहीं हो सके। वकील ने बताया कि राहुल गांधी कोर्ट का सम्मान करते हैं।

Next Story