Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

वीरेंद्र सहवाग के तलाक की खबरों पर उठा सवाल! क्या क्रिकेटर्स से शादी और तलाक बन रहा है नया ट्रेंड?

Tripada Dwivedi
24 Jan 2025 12:50 PM IST
वीरेंद्र सहवाग के तलाक की खबरों पर उठा सवाल! क्या क्रिकेटर्स से शादी और तलाक बन रहा है नया ट्रेंड?
x

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में हाल के दिनों में तलाक की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। पहले दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल के बाद अब वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती के अलग होने की चर्चाएं सामने आ रही हैं। वीरेंद्र सहवाग शादी के 20 साल बाद अलग हो रहे है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि वह दोनों कई महीनों से अलग-अलग रह रहे है।

बता दें, कि वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के पूर्व सलामी और तूफानी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। अब उनके तलाक खबरों ने लोगों के मन में सवाल खड़ा कर दिया है। क्या क्रिकेटर्स से शादी करना और फिर तलाक हो जाना एक चलन बन गया है। अब अगर वीरेंद्र सहवाग का तलाक होता है, तो उनकी संपत्ति पर क्या असर पड़ेगा।

सहवाग की संपत्ति

सहवाग के पास दिल्ली के हौज खास में एक आलीशान घर है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास बेंटले जैसी आलीशान गाड़ी है। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की कार भी। सहवाग की कमाई का एक जरिया उनका इंटरनेशनल स्कूल है जो हरियाणा में बना है। वह पंजाब किंग्स जैसी फ्रेंचाइजी को कोच भी रहे और स्टार स्पोर्ट्स सहित कई चैनलों के साथ कमेंट्री करते हुए भी नजर आते है।

तलाक का असर और संपत्ति विवाद

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर तलाक होता है तो सहवाग को अपनी 340-350 करोड़ रुपये की संपत्ति का हिस्सा आरती को देना पड़ सकता है। सहवाग भारतीय क्रिकेट के पांचवें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास के बाद कोचिंग, कमेंट्री और बिजनेस के जरिए अपनी संपत्ति बढ़ाई है।

Next Story