Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारतीय टीम के दुबई में सभी मैच खेलने पर उठे सवाल, बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने दिया जवाब, जानें क्या कहा?

Tripada Dwivedi
6 March 2025 12:09 PM IST
भारतीय टीम के दुबई में सभी मैच खेलने पर उठे सवाल, बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने दिया जवाब, जानें क्या कहा?
x

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई थी, लेकिन भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। इस कारण भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है।

अब टूर्नामेंट का आखिरी और सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल बचा है, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 9 मार्च को आमने-सामने होंगी। मगर पाकिस्तानी मीडिया और कई विशेषज्ञों ने सवाल उठाए कि टीम इंडिया को अपने सभी मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है, जबकि अन्य टीमें अलग-अलग वेन्यू पर सफर कर रही हैं। इसे लेकर पाकिस्तान में 'भेदभाव' की बहस छिड़ गई है।

इसपर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने तीन दिवसीय पाकिस्तान दौरे के दौरान पाकिस्तानी मीडिया के इन सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई फेयर-अनफेयर की बात नहीं है। जब आईसीसी ने फैसला लिया था, तभी यह साफ हो गया था कि भारतीय टीम के सेंट्रल मैच दुबई में होंगे। टीम इंडिया किसी एक विकेट-पिच पर निर्भर नहीं रहती, बल्कि अपने खिलाड़ियों के दम पर खेलती है।

Next Story