
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीडब्ल्यूडी मंत्री...
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कार्यकारी अभियंता को किया निलंबित, आतिशी ने बताया गलत, जानें क्या कहा

नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही लगातार एक्शन लिया जा रहा है। वहीं अब पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक अधिकारी पर बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में नालों और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें खामियां दिखीं। जिसे लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने यहां के कार्यकारी अभियंता को निलंबित करने का आदेश दे दिया।
किसी तरह की ढिलाई नहीं की जाएगी बर्दाश्त
बता दें कि प्रवेश वर्मा ने इस दौरान कहा कि नालियों की सफाई करना पीडब्ल्यूडी का काम है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा है। इसलिए मैंने यहां के एक्सईएन को निलंबित करने का आदेश दिया है। सभी अधिकारियों को साफ तौर पर कहा गया है कि अगर वे ठीक से काम नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी। हम अपनी राजधानी दिल्ली को ऐसे ही नहीं छोड़ सकते।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पूरी व्यवस्था ध्वस्त होने के कगार पर थी। लेकिन भाजपा सरकार अब सड़कों पर उतर आई है और मंत्री घंटों फील्ड विजिट कर रहे हैं। अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं और किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आतिशी ने कहा प्रवेश वर्मा अफसरों के बारे में गलत बातें कह रहे हैं
हालांकि प्रवेश वर्मा ने के इस एक्शन पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा दिल्ली सरकार के अफसरों के बारे में गलत बातें कह रहे हैं। लेकिन ये वही अफसर हैं जिन्होंने पिछले 10 सालों में विपरीत परिस्थितियों में भी दिल्ली में काम किया है। ये वही अफसर हैं जिन्होंने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया है। यही अफसर पिछले 10 सालों में दिल्ली में 28 से ज्यादा फ्लाईओवर बनाकर ट्रैफिक की स्पीड 10 गुना बढ़ा दी है। लेकिन जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी उस दौरान आप दिल्ली के अधिकारियों पर काम नहीं करने का आरोप लगाया जाता था।