
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- लोक सेवा आयोग ने...
लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी का रिजल्ट किया जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, जानें टॉप 20

नई दिल्ली। यूपीएससी का लोक सेवा आयोग की तरफ से फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं रिजल्ट देखने के लिए सभी उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट एक क्लिक में चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
बता दें कि सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। होमपेज पर दिए गए। “UPSC Civil Services Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पीडीएफ फाइल खुलेगा, जिसमें रोल नंबरों की सूची दी गई होगी। इसमें अपना रोल नंबर देख पाएंगे।
शक्ति दुबे ने किया टॉप
बता दें कि शक्ति दुबे ने एक परीक्षा को टॉप किया है, जबकि हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे नंबर पर हैं। देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली UPSC CSE में हर साल लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। यह परीक्षा IAS, IPS, IFS, IRS, ITS और केंद्र सरकार की अन्य ग्रुप 'A' और 'B' सेवाओं में नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। इस साल कुल 1009 उम्मीदवारों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। ये चयन विभिन्न वर्गों में इस प्रकार से है- कुल 1009 में से 12 PwBD-1, 8 PwBD-2, 16 PwBD-3, और 9 PwBD-5 श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं।