Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

नागपुर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

Aryan
30 March 2025 11:47 AM IST
नागपुर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
x

नागपुर। रेशम बाग स्थित संघ मुख्यालय जाकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके बाद प्रधानमंत्री ने डॉ. बीआर आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब नौ बजे नागपुर पहुंचे। बता दें कि संघ के शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के संघ मुख्यालय के दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है। सांविधानिक पद पर रहते हुए पीएम मोदी का संघ मुख्यालय में यह पहला दौरा है। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर आगमन पर पूरे विदर्भ में उत्साह है। 47 स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी की गई है। पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर जाएंगे और आरएसएस के संस्थापकों डॉ. हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। अब पीएम मोदी दीक्षाभूमि जाएंगे। इसके बाद वे नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। वे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का भी दौरा करेंगे।

Next Story