Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राष्ट्रपति ट्रंप ने आलोचक को दिया जवाब, कहा-पुतिन की चिंता में समय ना बिताए, जानें ऐसा क्यों कहा

Varta24 Desk
3 March 2025 4:35 PM IST
राष्ट्रपति ट्रंप ने आलोचक को दिया जवाब, कहा-पुतिन की चिंता में समय ना बिताए, जानें ऐसा क्यों कहा
x

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की विवाद के बीच ट्रंप पर सवाल उठा कि वह रूस का साथ दे रहे हैं। ट्रंप की रूस के साथ बढ़ती निकटता को लेकर हो रही आलोचना पर उनका रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को व्लादिमीर पुतिन के बारे में कम चिंता करनी चाहिए।

हाल में ही ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ तीखी बहस हुई थी। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की आलोचना की थी।

दरअसल, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा,हमें पुतिन के बारे में चिंता में समय नहीं बिताना चाहिए और हमें अपने देश में प्रवेश करने वाले प्रवासी बलात्कार गिरोहों, ड्रग माफियाओं, हत्यारों और मानसिक संस्थानों से आए लोगों के बारे में अधिक चिंता करनी चाहिए, ताकि हमारा हाल यूरोप जैसा न हो जाए।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन की मदद का किया ऐलान

ट्रंप की रूस के प्रति बढ़ती निकटता ने यूरोप और अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं को बढ़ा दिया है। डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा,व्हाइट हाउस क्रेमलिन का हिस्सा बन गया है। ऐसा लग रहा है कि अमेरिका तानाशाहों के साथ गठबंधन करने की कोशिश कर रहा है।

इस बीच ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी काफी हद तक उनके समर्थन में आ गई है और शीर्ष अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि मास्को के साथ शांति समझौता सुनिश्चित करने के लिए जेलेंस्की को पद छोड़ देना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने रविवार को सीएनएन से कहा, हमें एक ऐसे नेता की जरूरत है जो रूस से निपट सके और इस युद्ध को समाप्त कर सके।

बता दें, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने यूक्रेन की मदद के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यूके, कीव को 5,000 से अधिक एयर डिफेंस मिसाइलों की खरीद के लिए ब्रिटिश निर्यात वित्त के 1.6 बिलियन पाउंड (2 बिलियन डॉलर) इस्तेमाल करने की अनुमति देगा।

लंदन में पश्चिमी नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टारमर ने कहा, यह बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और यूक्रेन की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण होगा।

Next Story