Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, भारतीय मूल के सांसदों ने बताया गैर जिम्मेदाराना, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
3 April 2025 11:07 AM IST
राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, भारतीय मूल के सांसदों ने बताया गैर जिम्मेदाराना, जानें क्या कहा
x
राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा कि भारत हम पर 52 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो हम उस पर उसका आधा यानी 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे।

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत का पारस्परिक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि भारत हम पर 52 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो हम उस पर उसका आधा यानी 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे।

दोनों देशों के नेताओं को बातचीत कर इस चुनौती से निपटना चाहिए

हालांकि ट्रंप के इस फैसले पर भारतीय मुल के अमेरिकी सांसदों ने आलोचना की है। उन्होंने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को गैर जिम्मेदाराना और आत्मघाती करार दिया। भारतीय मूल सांसदों ने अमेरिका और भारत दोनों देशों के नेताओं से खास अपील है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं को बातचीत कर इस चुनौती से निपटना चाहिए।

बता दें कि भारतीय मूल अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने इसको लेकर कहा कि टैरिफ लगाने से कामकाजी परिवारों पर टैक्स का बोझ पड़ेगा ताकि ट्रंप अमीरों पर लगने वाले टैक्स में कटौती कर सकें। उन्होंने कहा कि ये कथित मुक्ति दिवस के टैरिफ गैर-जिम्मेदाराना और आत्मघाती साबित होंगे। इससे इलिनोइस के लोगों पर आर्थिक दबाव बनेगा जबकि वे पहले से ही आर्थिक मुश्किलों से घिरे हैं।

वैश्विक स्तर पर अमेरिका अलग-थलग पड़ जाएगा

दरअसल कृष्णमूर्ति इलिनोइस राज्य से ही सांसद हैं। उन्होंने कहा कि टैरिफ लगाने के कारण वैश्विक स्तर पर अमेरिका अलग-थलग पड़ जाएगा। इससे अमेरिका के सहयोगी देशों पर विपरीत असर पड़ेगा और इसके विरोधियों को फायदा होगा।

Next Story