
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- प्रीति जिंटा ने...
प्रीति जिंटा ने एक्सरसाइज करते हुए वीडियो किया शेयर! लिखा- आप तब तक जवान हैं, जब तक...

मुंबई। अभिनेत्री प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री समय-समय पर अपनी जिंदगी से जुड़ी कई अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में वह लटकते हुए रीढ़ की हड्डी की एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं।
प्रीति जिंटा ने लिखी पोस्ट में जरूरी बात
वीडियो शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने इसके कैप्शन में लिखा है 'मजबूत रीढ़ की हड्डी अच्छी सेहत और अच्छे चरित्र का आधार है। रीढ़ की गतिशीलता और मजबूती के लिए कैडिलैक पर लटकते हुए व्यायाम। जोसेफ पाइलेट्स ने कहा था- आप तब तक जवान हैं, जब तक आपकी रीढ़ की हड्डी में लचीलापन है। तो जितना हो सके अपनी रीढ़ की हड्डी को लचीला रखें और अपने आपको बेहतर करते रहें।'
प्रीति जिंटा के यंग दिखने का राज!
प्रीति जिंटा के यंग दिखने का राज आखिर खुल ही गया। उन्होंने वीडियो शेयर कर बता ही दिया कि वो इतनी सुंदर कैसे है। वीडियो और उसके कैप्शन को देखकर कहा जा सकता है कि हो ना हो प्रीति जिंटा के यंग और ब्यूटीफुल लुक के पीछे एक वजह ये भी है।
प्रीति जिंटा का वर्कफ्रंट
प्रीति जिंटा जल्द ही फिल्म 'लाहौर 1947' से बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ सनी देओल होंगे। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। यह फिल्म 2025 में ही रिलीज होगी। प्रीति जिंटा को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' में देखा गया था।