Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विराट कोहली का नाम लेकर बुरी फंसी प्रीति जिंटा, हो गई ट्रोल !

Varta24 Desk
28 Feb 2025 1:45 PM IST
विराट कोहली का नाम लेकर बुरी फंसी प्रीति जिंटा, हो गई ट्रोल !
x

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं। हाल के दिनों में उन्होंने कुछ ट्वीट किया था। जिसके बाद से ही वह छाई हुई है। वहीं उन्होंने विराट का नाम लेकर कुछ लिखा, जिसे लेकर यूजर एक्ट्रेस ट्रोल हो गई है। हालांकि अब प्रीति ने ट्रोल करने वाले को करार जवाब दिया है।

दरअसल, हाल ही में एक्स अभिनेत्री ने एक पोस्ट पर किया, जिसमें उन्होंने भारत को याद करते हुए एक ट्वीट किया था। इसपर एक यूजर ने ट्वीट किया कि लाहौर फिल्म के लिए संघी को खुश करती जिंटा। इसके जवाब में प्रीति जिंटा ने लिखा, जो अपनी शकल दिखाने के लायक नहीं है और वह विराट कोहली की फोटो इस्तेमाल कर रहा है। उसे कमेंट करने का कोई हक नहीं है। वहीं इस यूजर ने पहले अपने प्रोफाइल पर विराट कोहली की फोटो लगाई थी,अब फोटो बदलकर एक कुत्ते की फोटो लगा दी है। इसी कारण प्रीति जिंटा ने विराट के नाम का जिक्र किया था।

ट्रोलर्स पहचान छिपाकर सेलेब्रिटी की तस्वीर के जरिए यह नहीं कर सकते

वहीं क्रिकेटर विराट कोहली का नाम लिखने पर एक फैंस ने लिखा कि प्रीति जी आपने इस ट्वीट में विराट को क्यों जोड़ा। इसपर अभिनेत्री ने जवाब दिया कि वह विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ट्रोलर विराट कोहली की फोटो प्रोफाइल फोटो में लगाकर ट्रोल कर रहा था,इसलिए मैंने टिप्पणी की। ट्रोलर्स अपनी पहचान छिपाकर सेलेब्रिटी की तस्वीर के जरिए यह नहीं कर सकते। बता दें अभिनेत्री का यह विवाद तब शुरू हुआ,जब केरल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल ने अभिनेत्री पर 18 करोड़ रुपये के कर्ज माफी के बदले में अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को सौंपने का आरोप लगाया था। इसपर प्रीति ने जवाब देते हुए केस करने की दुहाई दी थी।

Next Story