Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Praven murder case: यूट्यूबर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की लाश को बाइक से ले जाकर नाले में फेंका था, CCTV से हुआ उजागर

Varta24 Desk
16 April 2025 1:27 PM IST
Praven murder case: यूट्यूबर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की लाश को बाइक से ले जाकर नाले में फेंका था, CCTV से हुआ उजागर
x



हिसार, (शुभांगी)। हरियाणा के हिसार जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक यूट्यूबर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को रात के अंधेरे में बाइक से ले जाकर नाले में फेंक दिया। यह पूरी वारदात अब CCTV फुटेज और जांच के बाद सामने आई है।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ रिश्ता

32 साल की रवीना और सुरेश की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। दोनों पिछले डेढ़ साल से हरियाणा के प्रेमनगर इलाके में शॉर्ट वीडियो और डांस रील्स बनाते आ रहे थे। रवीना के इंस्टाग्राम पर 34 हजार से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं।

रवीना का पति प्रवीण (35) इस रिश्ते और वीडियो बनाने के शौक से नाराज था। दोनों के बीच इस बात को लेकर कई बार झगड़े भी हो चुके थे।

दुपट्टे से प्रवीण का गला घोंट दिया

25 मार्च को देर रात प्रवीण ने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद बहस इतनी बढ़ी कि रवीना और सुरेश ने मिलकर दुपट्टे से प्रवीण का गला घोंट दिया।

रात करीब 2:30 बजे, दोनों ने शव को बाइक पर रखा और 6 किलोमीटर दूर एक नाले में फेंक आए। CCTV फुटेज में रवीना को बाइक पर सुरेश के पीछे बैठे हुए देखा गया है, बीच में शव रखा हुआ था। दो घंटे बाद वापस लौटती नजर आती है, इस बार शव बाइक पर नहीं था।

28 मार्च को मिला शव, जांच में सामने आए सबूत

तीन दिन बाद 28 मार्च को नाले में एक सड़ा-गला शव मिला। पुलिस को शुरुआती जांच में कुछ संदिग्ध गतिविधियों के सुराग मिले थे। इसके बाद CCTV, कॉल डिटेल्स और मोबाइल लोकेशन की मदद से पूरी सच्चाई सामने आई।

पुलिस ने रवीना और सुरेश को गिरफ़्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मासूम बेटे को परिवार के हवाले किया गया

रवीना और प्रवीण का छह साल का बेटा अब अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप की देखरेख में है। पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है।

Next Story