Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: निकोलस पूरन, मिशेल मार्श की धमाकेदार पारियों से लखनऊ ने कोलकाता को चटाई धूल

DeskNoida
8 April 2025 11:00 PM IST
IPL 2025: निकोलस पूरन, मिशेल मार्श की धमाकेदार पारियों से लखनऊ ने कोलकाता को चटाई धूल
x
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में रनों की बारिश हुई, जिसमें कुल 472 रन बने। लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन बनाए।

आईपीएल 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से हरा दिया। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में रनों की बारिश हुई, जिसमें कुल 472 रन बने। लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 238 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी।

लखनऊ की पारी की शुरुआत मिशेल मार्श और एडेन मार्करम ने की। दोनों ने तेज शुरुआत की और पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 59 रन तक पहुंचा दिया। मार्करम ने 36 गेंदों में 49 रन बनाए, वहीं मिशेल मार्श ने 48 गेंदों में 81 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। लेकिन असली तूफान तब आया जब निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए और सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 87 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाए।

कोलकाता की शुरुआत भी जबरदस्त रही। पावरप्ले में ही टीम ने 90 रन बना लिए थे, जो इस सीज़न में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदों में 61 रन की तेज़ पारी खेली, जबकि सुनील नरेन ने 13 गेंदों में 30 रन जोड़े। लेकिन बीच के ओवरों में लखनऊ के गेंदबाज़ों ने वापसी की। खासकर युवा गेंदबाज़ दिवेश राठी और रवि बिश्नोई ने किफायती गेंदबाज़ी की और रन गति पर ब्रेक लगाया।

पारी के मध्य में कोलकाता ने लगातार तीन विकेट गंवाए – अजिंक्य रहाणे, रामांदीप सिंह और अंगकृष रघुवंशी। इससे टीम पर दबाव बढ़ा और रन बनाना मुश्किल हो गया। अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी पहचान के मुताबिक संघर्ष करते हुए 15 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। अंतिम ओवर में टीम को 24 रन की ज़रूरत थी, पर रिंकू का प्रयास काफी नहीं रहा।

लखनऊ के लिए यह इस सीज़न की तीसरी जीत है, जबकि कोलकाता को करीबी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के कप्तान ने गेंदबाज़ों की प्रशंसा की, खासतौर पर युवा राठी की, जिन्होंने दबाव में बेहतरीन ओवर फेंके। कोलकाता के कप्तान ने भी अपनी टीम की शुरुआत की तारीफ की लेकिन बीच के ओवरों में लय बिगड़ने को हार की वजह बताया।

अब लखनऊ अपनी अगली भिड़ंत 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से करेगा, जो इस समय शानदार फॉर्म में है। वहीं कोलकाता की टीम 11 अप्रैल को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

यह मुकाबला एक बार फिर यह साबित करता है कि आईपीएल में कुछ भी संभव है, और आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहता है।

Next Story