Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IPL 2025: पूरन और मार्कराम की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से लखनऊ ने गुजरात को हराया

DeskNoida
13 April 2025 3:00 AM IST
IPL 2025: पूरन और मार्कराम की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से लखनऊ ने गुजरात को हराया
x
निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 61 और ऐडन मार्कराम ने 31 गेंदों पर 58 रन बनाए। दोनों की तूफानी बल्लेबाज़ी ने मुकाबले का रुख लखनऊ की ओर मोड़ दिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। 181 रन के लक्ष्य को लखनऊ ने 19.3 ओवर में पूरा कर लिया। निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 61 और ऐडन मार्कराम ने 31 गेंदों पर 58 रन बनाए। दोनों की तूफानी बल्लेबाज़ी ने मुकाबले का रुख लखनऊ की ओर मोड़ दिया।

गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 180 रन बनाए। गिल ने 60 और सुदर्शन ने 56 रन जोड़े। शुरुआती ओवरों में तेज़ रन बने, लेकिन मिडिल ओवर्स में विकेट गिरने के बाद गुजरात की रन गति पर ब्रेक लग गया। रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए और अंतिम आठ ओवरों में सिर्फ 60 रन देने में कामयाब रहे।

लखनऊ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन तीसरे ओवर में रन गति तेज़ हुई। मार्कराम ने आक्रामक बल्लेबाज़ी की और पावरप्ले में लय बनाई। पंत ने भी कुछ शॉट खेले, लेकिन जल्दी आउट हो गए। इसके बाद पूरन मैदान पर आए और आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू किया। उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ खासा दबदबा दिखाया और अकेले सात छक्के लगाए। उनके शॉट्स ने रनरेट को स्थिर बनाए रखा।

गुजरात की गेंदबाज़ी अंत में थोड़ी कसी हुई रही, लेकिन पूरन की पारी ने लक्ष्य को आसान बना दिया था। जब पूरन आउट हुए, तब ज़्यादा रन नहीं बचे थे। मिलर और फिर बाद में आयुष बडोनी ने मुकाबले को खत्म किया। आखिरी ओवर में छह रन की ज़रूरत थी, जिसे बडोनी ने एक चौका और छक्का लगाकर पूरा कर लिया।

गुजरात के लिए अब अगला मैच 19 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है, जबकि लखनऊ की टीम 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। जीत से लखनऊ को आत्मविश्वास मिला है और अब टीम घरेलू मैदान पर बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेगी।

Next Story