Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महिला सम्मान योजना पर राजनीति गरमाई! आतिशी ने लिखा पत्र, जानें क्या कहा

Varta24 Desk
22 Feb 2025 1:38 PM IST
महिला सम्मान योजना पर राजनीति गरमाई! आतिशी ने लिखा पत्र, जानें क्या कहा
x

नई दिल्ली। आप नेता आतिशी सीएम रेखा गुप्ता के शपथ लेने के बाद से ही उनपर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। दरअसल पूर्व सीएम ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की योजना के संबंध में 23 फरवरी को आप विधायक दल से मिलने का समय मांगा है। इसको लेकर आतिशी ने सवाल उठाया है कि पीएम मोदी के वादे के बावजूद पहली कैबिनेट में महिला सम्मान योजना पास क्यों नहीं हुई। वहीं मुख्यमंत्री ने आज बैठक बुलाई है। इसमें योजना के तहत पंजीकरण समेत दूसरी औपचारिकताओं को पूरा करने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। इसमें बनी सहमति के बाद सरकार इसको लागू करने के बारे में ऐलान कर सकती है।

सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई

बता दें कि दिल्ली प्रदेश बीजेपी का कहना है कि उनकी सरकार दिल्ली में महिला सम्मान योजना के प्रति कृतसंकल्प है और वह समय पर योजनाबद्ध आएगी। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने योजना की कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं की पहचान, उनके पंजीकरण और 2500 रुपये की रकम उनके खातों में डालने पर चर्चा होगी। इसमें योजना को लागू करने के समय पर भी विचार होगा।

Next Story