
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कुणाल कामरा विवाद पर...
कुणाल कामरा विवाद पर राजनीति गरमाई! सीएम ने दी चेतावनी, उद्धव ने दिया कॉमेडियन का साथ

मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। उनके खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शिवसैनिकों में आक्रोश है। वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी कुणाल कामरा को चेतावनी दी है।
इस मामले में सीएम फडणवीस ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन वह जो चाहे बोल नहीं सकते। महाराष्ट्र की जनता तय कर चुकी है कि गद्दार कौन है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाए। सीएम ने आगे कहा कि कॉमेडी करना अधिकार है, लेकिन जान बूझकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है। कुणाल कामरा ने वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की है, जो राहुल गांधी ने दिखाई थी। दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है। संविधान हमें बोलने की आजादी देता है, लेकिन उसकी कुछ सीमाएं हैं।
उद्धव ने कहा कि कुनाल कामरा ने कुछ गलत नहीं किया है
हालांकि अब कुणाल कामरा के बयान पर मचे सियासी हंगामे के बीच शिवसेना ने उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उद्धव ने कामरा का बचाव किया। उन्होंने कहा कि गाने में कुछ भी गलत नहीं है। उद्धव ने कहा कि कुनाल कामरा ने कुछ गलत नहीं किया है। जो गद्दार है, वो गद्दार है। यह किसी पर हमला करने वाली बात नहीं है। आप पूरा गाना सुनें और दूसरों को भी सुनाएं, इस हमले से शिवसेना का कोई लेना-देना नहीं है। यह 'गद्दार सेना' ने किया गया है। जिनके खून में 'गद्दारी' है वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।