Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

होली पर सीओ के बयान से सियासत गरम! सपा सांसद बोले- 'पुलिसवाले कह रहे थे गोली चलाओ'

Tripada Dwivedi
7 March 2025 5:23 PM IST
होली पर सीओ के बयान से सियासत गरम! सपा सांसद बोले- पुलिसवाले कह रहे थे गोली चलाओ
x

संभल। होली को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। समाजवादी पार्टी के सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने उनके बयान पर नाराजगी जाहिर की और संभल हिंसा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया।

आपको बता दें कि बीते दिन संभल जिले में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के दौरान सीओ अनुज चौधरी ने होली और ईद के मद्देनजर असामाजिक तत्वों को को कड़ी चेतावनी दी थी।

क्या कहा था सीओ अनुज चौधरी ने?

पीस कमेटी की बैठक में सीओ ने कहा कि अगर किसी को रंगों से दिक्कत है, तो होली पर घर में ही रहे। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जुम्मा साल में 52 बार आता है लेकिन होली साल में एक बार आती है। इस बयान पर विवाद बढ़ गया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई रंग से परहेज करता है तो बाहर न निकले, वरना उसे इसे झेलने की क्षमता रखनी होगी।

इसके बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि संभल में हुई हिंसा पुलिस की लापरवाही का नतीजा थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुज चौधरी पुलिसवालों से 'गोली चलाओ-गोली चलाओ' कह रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि जब कभी व्यवस्था बदलेगी, तो ऐसे लोग जेल में होंगे।

Next Story