Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में राष्ट्रगान के अपमान पर सियासी घमासान, जदयू का लालू परिवार पर वार, लालू -राबड़ी को लेकर किया यह दावा

Varta24 Desk
21 March 2025 5:06 PM IST
बिहार में राष्ट्रगान के अपमान पर सियासी घमासान, जदयू का लालू परिवार पर वार, लालू -राबड़ी को लेकर किया यह दावा
x
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने विधान परिषद् परिसर में एक तस्वीर दिखाई। इसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव राष्ट्रगान के वक्त बैठे थे।

पटना। बिहार में राष्ट्रगान के अपमान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर राजद ने सीएम पर जमकर हमला कर रहा है। यहां तक कि विधानसभा के दोनों सदन में विपक्ष ने हंगामा किया है। वहीं अब जदयू ने लालू परिवार पर पलटवार किया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने विधान परिषद् परिसर में एक तस्वीर दिखाई। इसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव राष्ट्रगान के वक्त बैठे हुए थे। नीरज कुमार ने कहा कि राष्ट्रवाद का प्रमाण पत्र देने वाले आरजेडी के नेताओं को अपने इतिहास को याद करना चाहिए।

राबड़ी देवी विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दें

दरअसल, जदयू एमएलसी ने कहा कि उस समय राष्ट्रीय गान हो रहा था, लोग खड़े थे, लेकिन राबड़ी देवी कुर्सी पर बैठी हुई थीं। नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि उस वक्त के राज्यपाल पुरस्कार वितरण कर रहे थे और परंपरा के अनुसार, जब राज्यपाल जाते हैं, तो मुख्यमंत्री को स्थान छोड़ना होता है, लेकिन राबड़ी देवी राज्यपाल के जाने से पहले ही उस जगह से चली गई थीं। नीरज कुमार ने कहा कि आज यह लोग सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग रहे हैं जबकि पहले राबड़ी देवी विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा दें। यह लोग फर्जी राष्ट्रवादी हैं, नकली राष्ट्रवादी हैं और भ्रष्टाचारी हैं।

नीतीश कुमार वे व्यक्ति हैं जिन्होंने दलित के हाथ में राष्ट्रीय झंडा दिया

हालांकि नीरज कुमार ने आगे राजद पर हमला करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1997 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रगान का अपमान किया था। जब देश 50वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, तब लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय झंडा उल्टा फहरा दिया था। इस पर लालू प्रसाद यादव के खिलाफ इंदौर में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बिहार में इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी जबकि तेजस्वी यादव के बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव आज सजायाफ्ता के पुत्र हैं और आप ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रवाद का ज्ञान दे रहे हैं जिनके पिता स्वतंत्रता सेनानी रहे। नीतीश कुमार वे व्यक्ति हैं जिन्होंने दलित के हाथ में राष्ट्रीय झंडा दिया।

Next Story