
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बीजेपी सांसद निशिकांत...
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर सियासी सरगर्मी तेज! अखिलेश यादव ने किया प्रहार, जानें क्या कहा

प्रयागराज। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज निजी कार्यक्रम में प्रयागराज पहुंचे। वहीं अखिलेश ने एक बार फिर बीजेपी और प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। इतना ही नहीं इस दौरान सपा प्रमुख ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर भी वार किया है।सबसे ज्यादा एससी-एसटी के ऊपर हो रहा अन्याय
बता दें कि अखिलेश यादव ने निशिकांत दुबे के बयान पर कहा कि सच्चाई तो यह है कि धार्मिक उन्माद और जातियों का झगड़ा बढ़ाने का काम कोई कर रहा है तो भारतीय जनता पार्टी है। यह जो पीडीए का प्लेटफार्म है यह सभी समाज के लोगों को जोड़ने का प्लेटफार्म है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एससी-एसटी के ऊपर अन्याय हो रहा है।
वहीं सपा प्रमुख ने आगे कहा समाजवादी पार्टी ने संकल्प लिया 14 तारीख को कि कानून के राज के साथ साथ सामाजिक न्याय के राज की स्थापना हो, उस संकल्प को लेकर आगे बढ़ने जा रहे हैं। दलित उत्पीड़न में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है। आगरा में टोटल पोस्टिंग हैं 48, पीडीए 15 बाकी सब सिंह भाई लोग, मैनपुरी में 15 पोस्टिंग हैं, पीडीए तीन, सिंह भाई लोग 10। प्रयागराज का भी इसी तरह का डेटा होगा।सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही है
वहीं योगी सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ के आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था कम, उनके लिए इंतजाम कम लेकिन प्रचार में बहुत आगे रहे ये लोग। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सच्चे आंकड़े छुपाने और झूठे आंकड़े फैलाने में माहिर है। कभी एक प्रोपेगेंडा मिनिस्टर हुआ करते थे पर भारतीय जनता पार्टी के अंदर पूरी की पूरी सरकार ही प्रोपेगेंडा पर चल रही है।
यह पॉलिटिकल कुंभ बनाना चाहते हैं
हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि दो चीज हम लोगों को पता है, एक तो डीजीपी कार्यवाहक होगा, दूसरा सिंह होगा। इनसे आज तक सूची मांग रहे हैं 46 में 56 वाली, सदन में फर्जी आंकड़े दे रहे हैं। जो कम्युनल पॉलिटिक्स समाजवादियों ने खत्म की अयोध्या से उसी की वजह से यह और कम्युनल होते जा रहे हैं। इनका अपना वोट इनके खिलाफ है। हर इवेंट को यह बीजेपी का इवेंट बनाना चाहते हैं। यह पॉलिटिकल कुंभ बनाना चाहते हैं।