
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कुणाल कामरा को पुलिस...
कुणाल कामरा को पुलिस भेजेगी दूसरा समन, कॉमेडियन को जान से मारने की मिल रही धमकी

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कॉमेडी के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने से कॉमेडियन कुणाल कमरा की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। अब कॉमेडियन को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।
कॉमेडियन कामरा को मिल रही धमकियां
जानकारी के मुताबिक कुणाल कामरा को लगभग 500 धमकी भरे कॉल आए जिसमें लोगों ने उन्हें जान से मारने और उनके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी है। हाल ही में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विवाद के चलते हैबिटेट कॉमेडी क्लब में भी तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद कामरा ने इस पर कटाक्ष करते हुए एक और पैरोडी सॉन्ग वीडियो पोस्ट किया था।
पुलिस भेजेगी दूसरा समन
बता दें मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने कुणाल कामरा को समन भेजा था लेकिन कामरा के वकील ने उनकी पेशी के लिए 7 दिन का समय मांगा था। कुणाल कामरा फिलहाल मुंबई से बाहर हैं। लेकिन पुलिस ने कामरा को 7 दिन का समय देने से इनकार कर दिया है। अब पुलिस आज यानी बुधवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए दूसरा समन जारी करेगी।
एकनाथ शिंदे ने भी दी थी प्रतिक्रिया
इस विवाद के चलते महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी पर हास्य व्यंग या कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने जो किया, ऐसा लगता है कि उन्होंने सुपारी लेकर ऐसा किया है।