Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती के 60244 पदों का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देख सकते हैं परिणाम

Varta24 Desk
13 March 2025 2:12 PM IST
पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती के 60244 पदों का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देख सकते हैं परिणाम
x

लखनऊ। होली पर यूपी सरकार ने पुलिस बनने का सपना देख रहें युवाओं को तोहफा दिया हैं। पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती के 60244 पदों का फाइनल रिजल्ट जारी नहीं है। इससे जु़ड़े योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर रिजल्ट को देख सकते हैं।

सभी जिलों में कराई जाएगी प्रारंभिक ट्रेनिंग

बता दें कि यूपी पुलिस की 60,244 सिपाही भर्ती में सफल उम्मीदवारों को 9 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं इसको लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने समीक्षा बैठक की इसमें उन्होंने बताया कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी सीधी भर्ती है। अंतिम चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिलों से कराया जाएगा। इसके बाद एक महीने की प्रारंभिक ट्रेनिंग प्रदेश के सभी जिलों में कराई जाएगी। हालांकि नौ महीने की ट्रेनिंग अलग केंद्रों पर कराई जाएगी।

Next Story