Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी का छात्रों के लिए विशेष मार्गदर्शन, सन वैली स्कूल में हुआ आयोजन

Nandani Shukla
10 Feb 2025 1:57 PM IST
पीएम मोदी का छात्रों के लिए विशेष मार्गदर्शन, सन वैली स्कूल में हुआ आयोजन
x

गाजियाबाद। सन वैली इंटरनेशनल स्कूल, वैशाली में आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्रों के लिए 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन और अध्ययन तकनीकों पर मार्गदर्शन दिया गया। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति गोयल द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया, जिसमें प्रधानाचार्या, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं सभी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के पश्चात् प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति गोयल ने छात्रों को संबोधित करते हुए पुनः यह समझाया कि "परीक्षा केवल ज्ञान का परीक्षण नहीं, अपितु आत्मविश्वास और धैर्य का भी परीक्षण है। नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और सकारात्मक दृष्टिकोण से सफलता प्राप्त की जा सकती है। परीक्षा के दौरान एकाग्रता बनाए रखना, उत्तर लिखने की सही विधि, समय-सारणी बनाना तथा तनाव को कम करने के विषय में जो सुझाव दिए गए हैं, उन्हें जीवन में अपनाना चाहिए।

छात्रों के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक था। इसके द्वारा विद्यार्थी न केवल लाभान्वित हुए, बल्कि उनका मनोबल और उत्साहवर्धन भी हुआ। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम की व्यवस्था कर परीक्षा को सहज बनाने हेतु उठाया गया कदम अत्यंत सराहनीय है।

Next Story