Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी की लैंडिंग में दिखा सऊदी अरब के साथ भारत के मजबूत होते रक्षा संबंध, जानें पूरा मामला, देखें वीडियो

Varta24Bureau
22 April 2025 4:48 PM IST
पीएम मोदी की लैंडिंग में दिखा सऊदी अरब के साथ भारत के मजबूत होते रक्षा संबंध, जानें पूरा मामला, देखें वीडियो
x
पीएम मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के दौरे के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान जैसे ही पीएम मोदी का जहाज सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में पहुंचा, तो वहां के F15 लड़ाकू विमानों ने उनके विमान को सुरक्षा प्रदान की। इसे एक विशेष सम्मान के रूप में देखा जा रहा है, जो भारत और सऊदी अरब के बीच मजबूत होते रक्षा संबंधों का संकेत है।


वीडियो किया गया जारी

विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के विमान को सुरक्षा देते सऊदी लड़ाकू विमानों का एक वीडियो साझा किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपनी दो दिवसीय सऊदी अरब की यात्रा के लिए रवाना हुए। जैसे ही उनका विशेष विमान सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, रॉयल सऊदी वायु सेना के F15 फाइटर जेट्स ने उनके विमान को सुरक्षा दी। उन्होंने आगे कहा कि यह इशारा भारत और सऊदी अरब के बीच बढ़ती दोस्ती और मजबूत होते रक्षा सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है।

सऊदी प्रिंस से मुलाकात करेंगे पीएम

सऊदी पहुंचने के बाद मंगलवार शाम को पीएम मोदी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा होने की संभावना है। पीएम मोदी का यह दौरा भारत और सऊदी अरब के बढ़ते रणनीतिक रिश्तों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Next Story