Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी अगले महीने श्रीलंका और थाईलैंड यात्रा पर जाएंगे, छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Varta24 Desk
28 March 2025 11:07 AM IST
पीएम मोदी अगले महीने श्रीलंका और थाईलैंड यात्रा पर जाएंगे, छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
x
थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

नई दिल्ली। पीएम मोदी जल्द ही थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर जाने वाले हैं। पीएम की यात्रा की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रलाय ने आधिकारिक ऐलान किया है। वहीं इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी पहले थाईलैंड और फिर श्रीलंका जाएंगे। श्रीलंका और भारत में तनातनी के बीच पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में खास है।

पीएम मोदी की थाईलैंड की होगी तीसरी यात्रा

बता दें कि विदेश मंत्रालय के अनुसार, थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके लिए पीएम मोदी 3 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक का दौरा करेंगे। इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी वर्तमान बिम्सटेक अध्यक्ष थाईलैंड करेगा। प्रधानमंत्री मोदी की यह थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी। इसके बाद पीएम मोदी कोलंबो रवाना होंगे। पीएम मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर 4 से 6 अप्रैल 2025 तक वे श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।

पीएम मोदी की द्वीप राष्ट्र की चौथी यात्रा होगी

वहीं 2015 के बाद से यह पीएम मोदी की द्वीप राष्ट्र की चौथी यात्रा होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने 2015, 2017 और 2019 में श्रीलंका का दौरा किया था। यह यात्रा ऐसे वक्त हो रही है, जब भारत और श्रींलका के बीच मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा गरम है। इस वजह से दोनों देशों के बीच तनातनी चल रही है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कई बार विदेश मत्री एस.जयशंकर को पत्र लिखकर मुद्दे के स्थायी हल निकालने के लिए काम करने को कह चुके हैं।

Next Story