Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा: एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा?

Tripada Dwivedi
7 Feb 2025 12:19 PM IST
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा: एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को पेरिस में आयोजित एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति और चीन के उप-प्रधानमंत्री सहित अन्य वैश्विक नेता भाग लेंगे।

फ्रांस के शीर्ष सीईओ से मुलाकात पीएम मोदी फ्रांसीसी कंपनियों के शीर्ष सीईओ के साथ बातचीत करेंगे। इस बैठक में तकनीक, रक्षा और निवेश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

वहीं, पीएम मोदी 12 फरवरी को मार्सिले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मिलेंगे। एयरोस्पेस, इंजन और पनडुब्बियों में सहयोग पर वार्ता करेगे। असैन्य परमाणु ऊर्जा और रिएक्टर परियोजनाओं पर समझौते की संभावना है। भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर जोर दिया जाएगा।

भारत दक्षिणी फ्रांस के शहर मार्सिले में नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा। यह दूतावास व्यापार, शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करेगा।

इस यात्रा के दौरान रक्षा, तकनीक और ऊर्जा क्षेत्र में कुछ ठोस समझौतों की उम्मीद है। भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Next Story