Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी ने शुरू किया अभियान, जागरूकता फैलाने के लिए 10 हस्तियों को किया शामिल, जानें किन्हें मिली जिम्मेदारी

Varta24 Desk
24 Feb 2025 11:28 AM IST
मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी ने शुरू किया अभियान, जागरूकता फैलाने के लिए 10 हस्तियों को किया शामिल, जानें किन्हें मिली जिम्मेदारी
x

नई दिल्ली। आज के समय में मोटापा बड़ी समस्या बनती जा रही है। वहीं मोटापे की वजह से लोगों को अलग-अलग बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर पीएम मोदी ने एक कदम उठाया है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करने के लिए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत कुल 10 लोगों को नामित किया है। इसमें बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है।

सभी 10 लोगों को नामांकित करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो सके

दरअसल, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'जैसा कि कल की मन की बात में बताया गया था, मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहता हूं। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूँ कि वे सभी 10 लोगों को नामांकित करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो सके। बता दें इसमें महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, एथलीट मनु भाकर, एथलीट मीराबाई चानू, आजमगढ़ से पूर्व भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', मलयालम फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, प्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल और इंफोसिस की संस्थापक और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि, हिंदी और तमिल फिल्मों के अभिनेता आर. माधवन को इसमें शामिल किया हैं।

Next Story