Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने एलन मस्क से की बातचीत, अमेरिका के साथ साझेदारी की जताई उम्मीद

Varta24Bureau
18 April 2025 4:27 PM IST
पीएम मोदी ने एलन मस्क से की बातचीत, अमेरिका के साथ साझेदारी की जताई उम्मीद
x
भारत आने की तैयारी में टेस्ला, कर सकती है इतना निवेश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से फोन पर बातचीत की। इस दौरान पीएम और मस्क के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम ने बताया कि इस बातचीत में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के सेक्टर में साझेदारी पर भी चर्चा की गई। पीएम मोदी ने इसकी जानकारी एक्स पर ट्वीट करके दी।

पीएम ने अमेरिका के साथ काम करने का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर मस्क के साथ बातचीत की जानकारी देते हुए लिखा, “एलन मस्क से बात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय भी शामिल थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

इस साल की दूसरी बातचीत

बता दें यह पीएम मोदी की एलन मस्क के साथ इस साल अभी तक की दूसरी बातचीत है। इससे पहले ब्लेयर हाउस में 13 फरवरी को एलन मस्क और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों ने टेक्नोलॉजी, स्पेस एक्सप्लोरेशन और टेस्ला के विस्तार जैसे मुद्दों पर चर्चा की थी।

बता दें एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में काम करने की योजना बना रही है, जिसे लेकर टेस्ला के अधिकारी जल्द ही भारत आने वाले हैं। टेस्ला को आयात शुल्क में छूट पाने के लिए भारत सरकार की योजना के तहत आवेदन करना होगा। जानकारी के मुताबिक, टेस्ला ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग के लिए महाराष्ट्र के चाकन और औरंगाबाद के साथ-साथ गुजरात को चुना है। माना जा रहा है कि एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत में तीन से पांच अरब डॉलर का निवेश कर सकती है।

Next Story