Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने महाकुंभ के समापन पर कहा, एकता का महायज्ञ संपन्न, जानें अब सोमनाथ से क्या मांगेंगे

Varta24 Desk
27 Feb 2025 11:29 AM IST
पीएम मोदी ने महाकुंभ के समापन पर कहा, एकता का महायज्ञ संपन्न, जानें अब सोमनाथ से क्या मांगेंगे
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के समापन होने के बाद एक ब्लॉग लिखा। इसमें पीएम ने इस आयोजन को एकता का महाकुंभ करार देते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग इस महाकुंभ में एक हो गए। हालांकि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए देशवासियों की ओर से किए परिश्रम से अभीभूत पीएम मोदी सोमनाथ के दर्शन के लिए जाएंगे और हर भारतीय के लिए प्रार्थना करेंगे। दरअसल पीएम मोदी ने ब्लॉग में लिखा, महाकुंभ संपन्न हुआ। एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है। महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है

करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व बना

बता दें समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग इस महाकुंभ में एक हो गए। ये एक भारत-श्रेष्ठ भारत का चिर स्मरणीय दृश्य करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व बन गया।एकता के महाकुंभ को सफल बनाने के लिए देशवासियों के परिश्रम, उनके प्रयास, उनके संकल्प से अभीभूत मैं द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग, श्री सोमनाथ के दर्शन करने जाऊंगा। मैं श्रद्धा रूपी संकल्प पुष्प को समर्पित करते हुए हर भारतीय के लिए प्रार्थना करूंगा। मैं कामना करूंगा कि देशवासियों में एकता की ये अविरल धारा, ऐसे ही बहती रहे।

Next Story